मुल्ला उमर की जिंदगी से जुड़े बड़े घटनाक्रम

Last Updated 30 Jul 2015 02:36:56 AM IST

तालिबान के सरगना मुल्ला उमर की जिंदगी से जुड़े कुछ बड़े घटनाक्रम इस प्रकार हैं:


तालिबान के सरगना मुल्ला उमर (फाइल फोटो)

►1962- उमर अफगानिस्तान के उरूजगान प्रांत में पैदा हुआ. उसने अपनी शुरूआती जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा सिंघसार गांव में गुजारा जो कंधार प्रांत में है.

►1979- उमर सोवियत संघ के सैनिकों के खिलाफ विद्रोहियों के साथ जुड़ा.

►15 फरवरी, 1989 : सोवियत संघ की सेना अफगानिस्तान से गई, बाद में गृह युद्ध हुआ.

►मई, 1996: अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन सूडान से अफगानिस्तान गया.

►सितंबर, 1996: तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया, सत्ता हथियाई और इस्लामी कानून लागू किया.

►मार्च, 2001: उमर ने बुद्ध की प्राचीन की प्रतिमा को नष्ट करने का आदेश दिया.

►11 सितंबर, 2001: अमेरिका में आतंकवादी हमला.

►सात अक्तूबर, 2001: अमेरिका और ब्रिटेन ने अफगानिस्तान पर हवाई हमले शुरू किए.

►13 नवंबर, 2001: तालिबान के लड़ाके काबुल से भागे.

►2 मई, 2011: पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन मारा गया.

►29 जुलाई, 2015: मुल्ला उमर के मारे जाने की खबर आई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment