दोहरे हत्या में दोषी भारतीय अदालत में अपनी पैरवी करेगा

Last Updated 29 Jul 2015 06:17:06 PM IST

दोहरे हत्याकांड में मौत की सजा का सामना कर रहे 29 वर्षीय भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक अमेरिकी अदालत से कहा है कि वह पेंसेलवानिया में स्टेट सुप्रीम कोर्ट में एक अपील के दौरान अपनी पैरवी करेगा.


अदालत में अपनी पैरवी करेगा भारतीय (फाइल)

  
रघुनंदन यांदामुरी को 61 वर्षीय सत्यवती वीणा और उसकी 10 महीने की पोती सानवी वीणा की अक्तूबर 2012 में किंग ऑफ प्रसिया स्थित उनके अर्पाटमेंट में दोहरे हत्या कांड में दोषी ठहराया गया है.
   
एच1 बी वीजा पर अमेरिका में रह रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर रघुनंदन ने अपहरण की नाकाम कोशिश के बाद सत्यवती और उसकी पोती की हत्या कर दी थी.
   
स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक पिछले हफ्ते की सुनवाई के बाद मोंटगोमरी काउंटी के न्यायाधीश स्टीव ओ नील ने रघुनंदन को खुद की पैरवी करने इजाजत दे दी. 
   
वह इस मामले में मौत की सजा का सामना कर रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment