फाक्सवैगन संयंत्र में रोबोट ने की कर्मचारी की हत्या!

Last Updated 03 Jul 2015 04:46:17 AM IST

जर्मनी में दुनिया की प्रमुख कार कंपनी फाक्सवैगन के उत्पादन संयंत्र में एक रोबोट ने एक कर्मचारी को मार डाला.


जर्मन में फाक्सवैगन संयंत्र में रोबोट ने की कर्मचारी की हत्या. (फाइल फोटो)

फाक्सवैगन के प्रवक्ता हेइको हिलविग ने यहां बताया कि यह घटना फ्रैंकफर्ट से करीब 100 किमी उत्तर में बौनातल स्थित संयंत्र में सोमवार को हुई.

उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय ठेकेदार उस दल में था जो खड़े हुए रोबोट को दुरुस्त कर रहा था.

अचानक रोबोट ने उसे पकड़ा और एक धातु की मोटी प्लेट से कुचल दिया.

हिलविग ने बताया कि शुरुआती निष्कर्ष से संकेत मिलता है कि यह घटना मानवीय चूक के चलते हुई.

रोबोट के कलपुर्जे जोड़ते समय उसके प्रोग्राम को विभिन्न कार्यों के लिए सेट किया जाता है.

आम तौर पर रोबोट संयंत्र के एक खास हिस्से में ही काम करते हैं. उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई तब वहां एक और ठेकेदार मौजूद था लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ.

हिलविग ने यह कहते हुए और ब्योरा देने से मना कर दिया कि मामले की जांच जारी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment