कादरी पाकिस्तान लौटे, मारे गए समर्थकों के लिए न्याय का संकल्प लिया

Last Updated 29 Jun 2015 08:47:04 PM IST

सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी नेता मौलाना ताहिर उल कादरी करीब आठ महीनों के बाद कनाडा से पाकिस्तान लौट आए हैं.


मौलाना ताहिर उल कादरी (फाइल)

उन्होंने पिछले साल पुलिस की कार्रवाई में मारे गए अपने 14 समर्थकों के लिए न्याय की मांग करने की बात कही.
    
लाहौर में मॉडल टाउन स्थित अपने आवास के बाहर समर्थकों को संबोधित करते हुए कादरी ने कहा, ‘‘मैं रेंजर्स के जिम्मेदार अधिकारियों का आह्वान करता हूं कि उन लोगों के खिलाफ अभियान शुरू करें जिन्होंने मॉडल टाउन में झड़पों के दौरान 14 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया.’’
    
कादरी का स्वागत करने के लिए उनकी पार्टी पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के करीब 4,000 कार्यकर्ता लाहौर हवाई अड्डे पहुंचे.
    
कादरी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
    
कनाडा के नागरिक 64 साल के कादरी ने पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सत्ता से हटाने के लिए धरना दिया था.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment