बेनजीर हत्याकांड में पूर्व ISI अधिकारी ने गवाही से इंकार किया

Last Updated 02 Jun 2015 05:37:23 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकांड के एक अहम गवाह और पाकिस्तानी खुफिया संगठन आईएसआई के पूर्व अधिकारी ने पाकिस्तान के एक तालिबानी संदिग्ध के खिलाफ गवाही देने से इंकार कर दिया.


पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो (फाइल फोटो)

अधिकारी ने अपनी जान को खतरे में बताकर गवाही देने से इंकार कर दिया.

दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रह चुकी भुट्टो की रावलपंडी में 2007 में हत्या कर दी गयी थी. उस समय की सरकार ने बीच में सुनी गयी टेलिफोन वार्ता के आधार पर तहरीक-ए-तालिबान को इसके लिए जिम्मेदार होने का दावा था.

आईएसआई के पूर्व टेलिफोन संचालक ने इस मामले में सोमवार को अदालत में गवाही देने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि क्योंकि वह खैबर पैख्तूनख्वा के करक जिले में रहते हैं जो अशांत कबायली इलाकों के निकट है इस कारण उनकी जान को खतरा हो सकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment