30 घंटे बाद फिर नेपाल में फिर आए भूकंप के झटके

Last Updated 02 Jun 2015 04:06:42 PM IST

नेपाल में आए भयंकर भूकंप से हुई 9000 लोगों की मौत के करीब पांच सप्ताह बाद मंगलवार को एक बार फिर नेपाल में भूकंप के झटके आए.


नेपाल में फिर आए भूकंप के झटके (फाइल फोटो)

इस भूकंप की तीव्रता लगभग चार मापी गई.

सोमवार सुबह भी यहां भूकंप का झटका महसूस किया गया था . उसके लगभग 30 घंटे बाद आज सुबह करीब 10:48 पर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए . इस बार भूकंप का केन्द्र दोलखा जिला था.

सोमवार से लेकर मंगलवार तक भूकंप के बाद आने वाले झटकों में कमी आयी है.

गत 25 अप्रैल को आए भयंकर भूकंप के बाद से अभी तक राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र द्वारा करीब चार या उससे अधिक की तीवता वाले 294 भूकंप के झटके दर्ज किए जा चुके हैं.

नेपाल में आए भयंकर भूकंप से लगभग 9000 लोगों की मौत होने के बाद पिछले पांच हफ्तों में काफी हद तक वहां का जन जीवन सामान्य हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment