जापान में 7.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में भी महसूस हुए हल्के झटके

Last Updated 30 May 2015 07:06:11 PM IST

जापान में राजधानी टोक्यो और आसपास के इलाकों में शनिवार शाम काफी शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 7.8 बताई है.


जापान में 7.8 तीव्रता का भूकंप (फाइल फोटो)

इस भूकंप के चलते करीब एक मिनट तक कई इमारतें हिलती दिखीं और कई गाड़ियों के अलार्म तक बज उठे.

वहीं जापान प्रशासन ने भी तत्काल सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है.

इसका केंद्र 676 किमी दूर चिची शिमा के पश्चिम-उत्तर पश्चिम में ओग्सावारा द्वीप बताया गया है. इसके अलावा आज ही नेपाल और भारत की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भूकंप से लोगों में दहशत है और हजारों लोग अपने घरों और ऑफिसों से निकलकर बाहर खुले में आ गए. बताया गया है कि करीब एक मिनट तक राजधानी टोक्यो में इमारतें हिलती देखी गईं.

हालांकि, अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है. जापान के साथ-साथ भारत की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में भी भूकंप के हल्के झटके की खबर है. अमेरिका के कैलिफॉर्निया और न्यू जीलैंड में भी 5.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.

गौरतलब है कि जापान में कल भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे. लेकिन इनकी तीव्रता पांच से कम थी. इससे पहले बारह मई को भी जापान में 6.8 की तीव्रता का भूकंप आया था.

टोक्यो के प्रमुख नरीता हवाई अड्डे के दोनों रनवे अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं और जांच पड़ताल की जा रही है.

टोक्यो में ट्रेनों को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है और शहर में एक फुटबॉल मैच भी कुछ समय के लिए टाल दिया गया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment