चीन में 3.6 करोड़ लोग अति गरीबी में गुजारा कर रहे हैं: सर्वे

Last Updated 27 May 2015 07:52:20 PM IST

एक आधिकारिक सर्वेक्षण के अनुसार चीन में लगभग 3.6 करोड़ लोग ‘बहुत’ गरीबी में जीवनयापन कर रहे हैं.


'चीन में 3.6 करोड़ लोग अति गरीब' (फाइल फोटो)

इनमें छह साल से कम आयु के 40 लाख बच्चे भी शामिल हैं.

सरकारी संगठन आल चाइना वूमंस फेडरेशन तथा नेशन हेल्थ एंड फैमिली प्लानिंग कमीशन ने रपट में यह निष्कर्ष निकाला है.

इसके अनुसार चीन में अति गरीबी में जीवन यापन कर रहे 3.6 करोड़ लोगों में से 33-40 लाख वे बच्चें शामिल हैं जिनकी उम्र छह साल तक है.

ग्लोबल टाइम्स की एक रपट में सर्वेक्षण के हवाले से अति गरीबी में रहने वाले बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को लेकर चिंताएं भी रेखांकित की गई हैं.

अनुसंधान दल के एक सदस्य ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में उन्होंने कुछ छह साल के बच्चों को देखा जिनकी लंबाई दो साल के बच्चों जितनी ही थी.

अधिकारियों का कहना है कि बीते तीन दशकों में बड़े पैमाने पर विकास के चलते 60 करोड़ लोगों के गरीबी दायरे से बाहर आने के बावजूद चीन में गरीबी मौजूदा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment