बम हमले में पाक राष्ट्रपति का बेटा बाल-बाल बचा

Last Updated 25 May 2015 07:00:31 PM IST

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे सलमान ममनून एक बम हमले में बाल-बाल बच गए.


पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन (फाइल)

सलमान के काफिले पर यह हमला अशांत बलूचिस्तान क्षेत्र में हुआ और इसमें कम-से-कम सात लोग मारे गये.
   
विस्फोट बलूचिस्तान को लाहौर से जोड़ने वाले हब औद्योगिक क्षेत्र में एक रेस्तरां के सामने रविवार को हुआ जहां से सलमान का काफिला गुजर रहा था.
   
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘विस्फोटक रेस्तरां के निकट खड़ी एक बाइक में लगाया गया था. जाहिर तौर पर आतंकियों को जानकारी थी कि राष्ट्रपति के पुत्र सलमान वहां से गुजरेंगे. वह इस क्षेत्र में एक व्यवसाय शुरू कर रहे हैं इसलिए वह अकसर हब औद्योगिक क्षेत्र जाया करते हैं.’’
   
हब के पुलिस जांच अधीक्षक जाम मंदोखेल ने कहा सलमान का काफिला और जिला पुलिस अधिकारी लसबेला बशीर बरोही इस जगह से गुजर रहे थे जब विस्फोट हुआ.
   
इस हमले में चार पुलिसकर्मी समेत 13 लोग घायल हो गये.
    
उन्होंने बताया, ‘‘सलमान के काफिले में शामिल कराची पुलिस के एक एएसआई और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आईं.’’
   
एक टीवी चैनल के अनुसार विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास के क्षेत्र में इसकी आवाज सुनाई पड़ी और नजदीकी दुकानों के शीशे टूट गये. इसकी वजह से स्थानीय लोगों घबरा गये.
   
किसी दल ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment