धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय समेत तीन लोग गिरफ्तार

Last Updated 22 May 2015 03:24:32 PM IST

समस्या में घिरे मकान मालिकों के साथ धोखाधड़ी करने और उनके मकान बेचकर लाखों डॉलर की कमाई करने वाले एक भारतीय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


भारतीय गिरफ्तार (फाइल)

 
मामले में राजेश मद्दीवार, मारियो अलवारेंजा तथा आमिर मेइरी को अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश केविन फाक्स के समक्ष मैनहट्टन संघीय अदालत में पेश किया गया.
  
तीनों पर धोखाधड़ी के आरोप हैं जिसके तहत 20 साल तक की सजा हो सकती है.
  
अमेरिकी एटर्नी प्रीत भरारा ने कहा कि इन लोगों ने समस्या में फंसे लोगों के साथ धोखाधड़ी की और कुछ मामलों में तरकीब लगाकर लोगों को मकान से महरूम किया.
  
आरोप के अनुसार 2013 से तीनों ने समस्या में फंसे मकान मालिकों के साथ धोखाधड़ी की.
  
इन लोगों ने गलत तरीके से मकान मालिकों (जिनमें से कुछ बुजुर्ग और बीमार थे) का प्रतिनिधित्व कर यह कहा कि वे उन्हें कर्ज कम करने या वित्तीय संस्थानों द्वारा बकाये कर्ज की वसूली के लिये मकान बेचे जाने से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.   
  
मदद के बजाए इन लोगों ने उन मकानों को रीयल एस्टेट कंपनी होमआनर्स एसिसटेंस सर्विस ऑफ न्यूयार्क (एचएएसएनवाई) को बेच दी जिससे वे जुड़े थे.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment