राजपक्षे के एक और सहयोगी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Last Updated 05 May 2015 09:45:30 PM IST

श्रीलंका के एक पूर्व वरिष्ठ मंत्री और पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे के करीबी सहयोगी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


महिन्दा राजपक्षे (फाइल)

   
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट ने जॉनसन फर्नेन्डो को बुधवार तक हिरासत में रखने और उनके उत्तरपश्चिमी प्रांतीय शहर कुरूनेगला के एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने का आदेश दिया.
   
पुलिस की वित्तीय अपराध जांच इकाई (एफसीआईयू) ने राजपक्षे के कार्यकाल में राज्य की थोक इकाई कोपरेटिव होलसेल एस्टेब्लिशमेंट (सीडब्ल्यूई) में कथित वित्तीय अनियमितता को लेकर फर्नेन्डो को गिरफ्तार किया है.
   
व्यापार मंत्री के तौर पर फर्नेन्डो राजपक्षे मंत्रिमंडल में सीडब्ल्यूई के कामकाज की देखरेख कर रहे थे.
   
इस साल जनवरी में राष्ट्रपति चुनाव में राजपक्षे के हारने के बाद से उनके भाई बसिल समेत उनके कई सहयोगी कथित वित्तीय धोखाधड़ियों को लेकर जांच के घेरे में हैं.
   
राजपक्षे के वफादारों ने एफसीआईयू को भंग करने की मांग करते हुए कहा है प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे उनके खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment