दुबई में सहकर्मी की हत्या के जुर्म में भारतीय को जेल

Last Updated 04 May 2015 08:15:11 PM IST

दुबई में शराब पीने के बाद हुई झड़प के दौरान सहकर्मी की हत्या के जुर्म में एक 23 वर्षीय भारतीय नागरिक को पांच साल जेल की सजा सुनायी गयी है.


भारतीय को जेल (फाइल)

  
व्यक्ति की पहचान एसएस के तौर पर हुई है. उसने अगस्त 2014 में अपने आवास में सहकर्मी के सिर पर लात मार दी थी जिस वजह से उसकी तुरंत मौत हो गई थी.
   
गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, दोनों के बीच गाली गलौच होने के बाद लड़ाई शुरू हुई.
   
दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टैस ने रविवार को एसएस को आरके पर हमला करने का दोषी पाया और उसे पांच साल जेल की सजा सुनाई.
   
आरोपी ने जुर्म नहीं कबूला था और कहा था कि उससे अपराध आत्मरक्षा में हुआ था. उसने कहा कि उसका इरादा पीड़ित का कत्ल करने का नहीं था जिसने लड़ाई शुरू की थी.
   
पीठासीन न्यायाधीश मोहम्मद जमाल ने कहा कि आरोपी को उसकी सजा पूरी होने के बाद निर्वासित कर दिया जाएगा.
   
एक भारतीय सुरक्षा गार्ड ने गवाही दी कि एसएस उसके पास आया था और उससे पुलिस को फोन करने के लिए कहा था क्योंकि आरके जख्मी हो गया था और उसके खून बह रहा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment