इराक के दौरे कनाडा के पीएम, बम धमाके में 30 मरे

Last Updated 03 May 2015 12:18:56 PM IST

बगदाद में हुए बम विस्फोटों में कम-से-कम 30 लोग मारे गये है. खास बात यह है कि कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर इराक के दौरे पर हैं.


धमाका

इराक की राजधानी बगदाद में हुए बम विस्फोटों में कम-से-कम 30 लोग मारे गये है. सूत्र के मुताबिक बम विस्फोटों में 12 इराकी सैनिक और 18 आम नागरिक मारे गये है.

गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर इराक के दौरे पर हैं. उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लडाई के लिए कनाडा का समर्थन जारी रहने की बात दोहराई.

कनाडा सरकार ने लडाई की वजह से क्षेत्र के आसपास हुए शरणार्थी संकट के हल के लिए 13.9 करोड डालर की अतिरिक्त सहायता देने का ऐलान किया. इसके अलावा 670 लाख डालर की मदद इराक को देने के लिए पहले ही प्रतिबद्धता जताई जा चुकी है.

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने बगदाद में हार्पर की अगवानी की. हार्पर ने इराक के लिए अपनी सरकार के समर्थन का इरादा दोहराया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment