भूकंप में मारे गए लोगों के किए गए सामूहिक अंतिम संस्कार

Last Updated 27 Apr 2015 09:02:56 PM IST

नेपाल में भयंकर भूकंप के कारण मारे गए लोगों के सामूहिक अंतिम संस्कार किए गए जबकि बचावकर्मी जमींदोज मकानों के मलबे से शवों को निकालने में लगातार जुटे हैं.


सामूहिक अंतिम संस्कार (फाइल)

खुले मैदानों में सैकड़ों लोगों का दाह संस्कार किया गया. उस दौरान उनके रिश्तेदार फूट-फूट कर रो रहे थे. बागमती नदी के तट और उसके रेतीलू टापूओं पर जगह-जगह चिताएं चल रही थी.
     
नेपाल में शनिवार को 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे भयंकर तबाही मची थी और बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे.
     
भूकंप ने कई मकानों और भवनों को जमींदोज कर दिया. उसके बाद के झटकों की वजह से लोगों को खुले में प्लास्टिक के शिविरों में रहना पड़ रहा है. रविवार रात से हो रही वर्षा और ठंड से उनकी मुसीबतें और बढ़ गयी हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment