भयावह भूकंप में पशुपतिनाथ मंदिर पूरी तरह सुरक्षित रहा

Last Updated 27 Apr 2015 06:00:31 PM IST

नेपाल में पिछले दिनों आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में धरहरा मीनार एवं दरबार चौक जैसी कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण इमारतें जमीदोंज हो गई लेकिन पांचवीं सदी के सुप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.


पशुपतिनाथ मंदिर (फाइल)

मंदिर के एक श्रद्धालु ने कहा, ‘‘पशुपतिनाथ मंदिर सुरक्षित है. हमने मंदिर का कई बार निरीक्षण किया इसमें कोई दरार नहीं आई है.’’
    
यह मंदिर काठमांडो घाटी में यूनेस्को द्वारा नामित सात ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल है. काठमांडो में यह सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर है.
    
बीते शनिवार को आए भूकंप में अपने परिवार को गवांने वाले काठमांडो के एक नागरिक ने कहा, ‘‘हम दफ्तर नहीं जा रहे हैं. हम मंदिर में रह रहे हैं क्योंकि इस भयावह समय में इसको सबसे सुरक्षित स्थान मानते हैं.’’
    
लोग पशुपतिनाथ मंदिर के परिसर में भूकंप में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार कर रहे हैं.
    
एक श्रद्धालु ने कहा कि रविवार को मंदिर के परिसर में ही 100 से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार किया गया.
    
नेपाल में आए इस भयावह भूकंप में करीब 3,600 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हो गए.





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment