पाक सुरक्षाकर्मियों ने तीन वांछित तालिबान आतंकियों को मार गिराया

Last Updated 27 Apr 2015 04:24:46 PM IST

पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमले के मामले में शामिल एक आतंकी समेत तीन वांछित तालिबान आतंकियों को सुरक्षा बलों ने एक अभियान में मार गिराया.


तालिबान आतंकी (फाइल)

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
   
अपराध जांच एजेंसी के प्रमुख उमर विर्क ने बताया कि सुराग मिलने पर पुलिस के कमांडो बल ने वाघा सीमा के पास स्थित घनी आबादी वाले भगवानपुरा इलाके में एक आतंकवादी अड्डे को सोमवार तड़के घेर लिया.
   
उन्होंने बताया कि जब बल के कर्मियों ने इस अड्डे को घेरा तो आतंकवादियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया. कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन आतंकवादी ढेर हो गए.
   
विर्क ने बताया कि इन आतंकवादियों की पहचान हफीज उर्फ महमूद, तहरीक ए तालिबान के पंजाब कमांडर कासिम उर्फ रफीक और तालिबान आतंकी यासिर के रूप में हुई है. इनमें से हफीज उर्फ महमूद 2009 में लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए हमले के मामले में वांछित था.
   
उन्होंने बताया कि हफीज के सिर पर बीस लाख रूपये और वसीम और यासिर के सिर पर बारह बारह लाख रूपये का इनाम था. उन्होंने बताया कि अड्डे से दो हथगोले, क्लाश्निकोव राइफलें और आत्मघाती जैकेटें बरामद हुई हैं.
   
विर्क ने बताया कि ये आतंकवादी लाहौर में एक हमला करने की योजना बना रहे थे.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment