नेपाल में सोमवार सुबह फिर आया भूकंप, दहशत में लोग

Last Updated 27 Apr 2015 08:56:29 AM IST

नेपाल में सोमवार की सुबह एक बार फिर भूकंप के झटकों से लोग सहम गए. सुबह करीब 6.25 बजे हल्के झटके महसूस किए गए.


नेपाल में फिर कांपी धरती

इससे कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब तक नेपाल समेत उत्तर भारत में छोटे-बड़े कुल 66 झटके महसूस किए गए हैं.

इसके कारण लोग घरों में जाने से कतरा रहे हैं. नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव समेत लाखों लोग लगातार दो दिन से खुले आसमान के नीचे शरण लिए हुए हैं. बीच-बीच में आ रहे भूकंप के झटकों से राहत कार्य में भी बाधा आ रही है.

नेपाल सरकार को 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका

अब तक नेपाल में 3218 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हैं. अकेले काठमांडू में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नेपाल सरकार ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या 10,000 से ज्यादा हो सकती है.

भारत सरकार ने वहां लोगों को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

हालांकि बीती रात हुई बारिश के कारण ऑपरेशन मैत्री को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था. लेकिन अब मौसम साफ हो गया है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया है.

आपदा के बाद नेपाल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. शनिवार को आए भूकंप को देश के इतिहास में पिछले 80 सालों में आया सबसे भयंकर भूकंप बताया जा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment