ब्रिटेन के चुनाव प्रचार में गूंज रहे हैं हिंदी गाने

Last Updated 25 Apr 2015 08:50:56 PM IST

ब्रिटेन में 7 मई को होने वाले आम चुनाव में भारतीय मतदाताओं को आकर्षि‍त करने के लिए हिंदी गीतों का सहारा लिया जा रहा है.


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (फाइल फोटो)

ब्रिटेन में 7 मई को होने वाले आम चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन नीत कंजरवेटिव पार्टी शुक्रवार को \'नीला है आसमान\' अभियान शुरू किया. हिंदी गीत की इस पंक्ति का इशारा पार्टी के नीले झंडे की ओर है. कैमरन ब्रिटेन में मौजूदा गठबंधन सरकार चला रहे हैं. भारतीय संगीत पर तैयार आकर्षक धुन का लक्ष्य ब्रिटेन के भारतीय समुदाय को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से हाथ मिलाने के लिए प्रोत्साहित करना है.

चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के पास बड़ी संख्या में ब्रिटिश भारतीय प्रत्याशी है जिनमें से चार अभी सांसद हैं. इन चार मौजूदा सांसदों में शैलेश वारा (न्याय मंत्री), प्रीती पटेल (कोष एवं भारतीय प्रवासी चैंपियन के कोष सचिव), आलोक शर्मा (कंजरवेटिव पार्टी के उपाध्यक्ष) और पॉल उप्पल (नंबर 10 पॉलिसी बोर्ड के सदस्य) के साथ 14 नए भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रत्याशी मैदान में हैं. यह जानकारी कंजरवेटिव फ्रेंडस ऑफ इंडिया (सीएफआई) समूह ने अपने वक्तव्य में दी है.

हिंदी फिल्मी स्टाइल के प्रचार गीत में चुनावी प्रचार की भारतीय परंपरा की झलक दिखाई देती है. इस तरह के प्रचार में अक्सर लोकप्रिय फिल्मी गीत के धुन का इस्तेमाल महत्वपूर्ण प्रत्याशी के प्रचार के लिए किया जाता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment