बांग्लादेश में भूकंप से दहशत

Last Updated 25 Apr 2015 04:13:20 PM IST

बांग्लादेश में आए भूकंप के बाद दहशत में अपनी फैक्टरी से बाहर भाग रहे करीब 40 कामगारों के घायल होने की खबर है.


बांग्लादेश में भूकंप (फाइल)

 निजी समय टीवी ने खबर दी है कि उपनगर सवार में एक रेडीमेड कपड़ा फैक्टरी में 30 लोग घायल हो गए. मध्य कोमिला में एक इकाई में आठ लोग तब घायल हो गए जब वे दहशत में सीढ़ी से बाहर भाग रहे थे.
    
भूकंप से विश्वविद्यालय में एक इमारत में दरार आ गयी. अधिकारियों को अभी यह पता नहीं चला है भूकंप से कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है कि नहीं.
    
खबरों में बताया गया है कि ढाका में अफरातफरी मच गयी क्योंकि लोग घरों और कार्यालय से भागने लगे.
    
बांग्लादेश संवेदनशील जोन में आता है जिससे यहां भूकंप का बड़ा खतरा रहा है. ढाका में ऐसी करीब 70,000 इमारतें हैं जिन्हें जोखिम के हिसाब से बेहद संवेदनशील माना जाता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment