पाकिस्तानी सेना चीन के नागरिकों की रक्षा करेगी

Last Updated 21 Apr 2015 09:51:59 PM IST

पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि यहां काम करने वाले चीन के नागरिकों की सुरक्षा के लिए 10,000 सैनिकों की तैनाती की जाएगी जिनमें कमांडो भी शामिल होंगे.


पाक सेना प्रमुख के साथ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (फाइल)

हुसैन के साथ मुलाकात के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पाकिस्तान में काम करने वाले अपने नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया.
   
शी के सवाल के जवाब में हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान ने चीनी इंजीनियरों, परियोजना निदेशकों, विशेषज्ञों और कामगारों की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा प्रभाग की स्थापना की है.
   
हुसैन ने कहा, ‘‘मैं आपको सूचित करके प्रसन्न हूं कि सरकार ने पाकिस्तान में काम करने वाले चीन के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने की अनुमति दी है और इस मकसद से एक विशेष सुरक्षा प्रभाग की स्थापना की गई है.’’
   
अधिकारियों ने कहा कि इस मकसद के लिए 10,000 सुरक्षाकर्मियों को यह जिम्मा सौंपा गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment