यमन विद्रोहियों और राष्ट्रपति समर्थक बलों के बीच संघर्ष में 21 की मौत

Last Updated 19 Apr 2015 09:16:10 PM IST

यमन में आतंकवादियों के खिलाफ जारी सऊदी अरब के नेतृत्व वाले हवाई हमला अभियान के चौथे सप्ताह देश के दक्षिणी हिस्से में शिया विद्रोहियों और राष्ट्रपति समर्थक बलों के बीच हुए संघर्ष में 21 लोगों की मौत हो गई.


यमन सुरक्षाकर्मी (फाइल)

चिकित्साकर्मियों और स्थानीय सूत्रों ने रविवार को बताया कि देश के दक्षिण पश्चिमी शहर तायेज में सुबह से पहले हुए संघर्ष में 10 हूथी विद्रोही और राष्ट्रपति आबिदरब्बो मंसूर हादी की ओर से लड़ रहे ‘‘पापुलर कमेटीज’’ मिलीशिया के चार सदस्य मारे गए.
    
‘‘पापुलर कमेटीज’’ सेना की 35वीं बख्तरबंद ब्रिगेड के साथ मिलकर विद्रोहियों से लड़ रही है जो कि निर्वासित हादी के प्रति वफादार है.
     
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्हें सऊदी अरब नीत गठबंधन के विमानों से समर्थन मिला. इन विमानों ने हूथी के ठिकानों पर बमबारी की.
     
विद्रोहियों ने होदेइदा और इब्ब जैसे शहरों से तायेज के लिए कुमुक भेजी.
     
सूत्रों ने बताया कि दक्षिण में सुन्नी कबायलियों ने अतक में हूथी लड़ाकों के ठिकानों पर हमला किया जिसमें सात हूथी लड़ाके मारे गए. वहीं शाबवा में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा के तीन संदिग्ध सदस्य मारे गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment