जेटली और जावड़ेकर ने वाशिंगटन में मनाई बैसाखी

Last Updated 19 Apr 2015 01:15:58 PM IST

अरूण जेटली और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वाशिंगटन में बैसाखी महोत्सव में शिरकत की और लोगों को शुभकामनाएं दीं.


अरूण जेटली

वित्त मंत्री अरूण जेटली और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर यहां स्थानीय भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित रंगारंग बैसाखी महोत्सव में शामिल हुए.
     
जेटली ने अमेरिका में भारतीय राजदूत के आवास के लॉन में भारतीय अमेरिकी समुदाय को अपने संबोधन में कहा कि आप भारत से दूर हैं लेकिन वह भावना आप यहां ले आए हैं.
     
वित्त मंत्री ने कहा कि फसल का पर्व होने के साथ साथ बैसाखी एक महत्वपूर्ण दिन भी है क्योंकि इस दिन खालसा की स्थापना हुई थी. उन्होंने कहा कि यह उत्सव देश के स्वतंत्रता आंदोलन के साथ भी संबद्ध है.
     
इस मौके पर जावड़ेकर ने लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दुनिया भर के भारतीय दूतावास लोगों के साथ नेटवर्क बना कर वास्तविक सांस्कृतिक कार्य कर रहे हैं.
    
मैरीलैंड के विदेश मंत्री जॉन बापनस्मिथ ने इस मौके पर मैरीलैंड से जारी एक घोषणापत्र भारतीय दूतावास के प्रभारी तरनजीत सिंह संधु को सौंपा.






Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment