आईएस ने किया अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, 33 लोगों की मौत

Last Updated 19 Apr 2015 10:31:37 AM IST

अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में एक आत्मघाती हमले में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग घायल हो गये.




आत्मघाती हमला

आत्मघाती हमले मारे गए लोगों में बच्चे भी शामिल हैं. प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अहमद जिया अब्दुलजई ने हमले की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब सरकारी कर्मचारी और नागरिक अपना मासिक वेतन एकत्रित कर रहे थे.

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि शहरों और सार्वजनिक स्थलों पर आतंकवादी हमले कर निर्दोष लोगों को निशाना बनाना आतंकवादियों की कायराना हरकत है.

राष्ट्रपति के मुताबिक आतंकवादी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अहमद जिया अब्दुलजई ने हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बैंक के बाहर उस वक्त विस्फोट हुआ जब सरकारी कर्मचारी और नागरिक अपना मासिक वेतन एकत्रित रहे थे.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की कड़ी निंदा की है. मारे गये लोगों में बच्चे भी शामिल हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि शहरों और सार्वजनिक स्थलों पर आतंकवादी हमले कर निर्दोष लोगों को निशाना बनाना आतंकवादियों की कायराना हरकत हैं.

घटनास्थल दिल दहला देने वाला था. चारों ओर रक्त से सने लोगों के शव और उनके अंग फैले थे.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ नहीं है. अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों की संख्या इस वर्ष घटाकर करीब आधी करने की योजना के संबंध में अमेरिका के मन बदल लेने के बाद से सरकारी और विदेशी ठिकानों पर आतंकवादी हमले बढ़ गये हैं.






Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment