हाफिज सईद ने फिर उगला जहर- फौज के साथ मिलकर लेंगे कश्मीरियों का हक

Last Updated 18 Apr 2015 09:33:00 PM IST

जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने कहा है कि वह पाकिस्तानी सरकार और सेना की सहमति से कश्मीर में जेहाद का समर्थन करता है.




जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद (फाइल)

जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव के बीच हाफिज सईद ने कश्मीरियों की आजादी की लड़ाई को अपना पूरा समर्थन देने का वादा करते हुए चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में आजादी के लिये आंदोलन तेज होगा और भारत को कश्मीर छोड़ना होगा.
   
एक टेलीविजन को दिये साक्षात्कार में सईद ने कहा, ‘‘जेहाद किसी इस्लामिक सरकार का फर्ज है... पाकिस्तान में एक सरकार है और उसने हमेशा यह रूख अपनाया है कि आजादी पाना कश्मीरियों का हक है.’’
   
उसने कहा, ‘‘मैं कहता हूं कि हमारी सेना कश्मीरियों का हक सुनिश्चित करने के लिए जो करेगी वह जेहाद है...हम पाकिस्तानी सरकार के साथ मिकलकर कश्मीरियों की मदद करते हैं... हम इसे जेहाद कहते हैं.’’
   
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में शुक्रवार को रैली को संबोधित करते हुए सईद ने कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले के त्राल में सेना द्वारा दो युवकों की हत्या का विरोध किया.
   
उसने जोर देकर कहा, ‘‘मेरी यह दृढ धारणा है कि भारत सरकार कश्मीरियों की आवाज को जितना दबाएगी, उतनी ही तेज प्रतिक्रिया होगी. आने वाले दिनों में कश्मीर में (भारतीय) आजादी के लिये आंदोलन तेज होगा और अंतत: भारत को कश्मीरियों को आजादी देनी होगी.’’
   
अपना भारत-विरोधी राग अलापते हुए सईद ने कहा, ‘‘यदि भारत सरकार कश्मीरियों की आवाज दबाने के लिए हिंसा का सहारा लेती है तो हम भी कड़ा जवाब देंगे.’’
   
लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक ने पाकिस्तानी सरकार से ‘‘उत्पीड़ित’ कश्मीरी मुसलमानों की मदद करने को कहा.
   
उसने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छी बात नहीं है कि पाकिस्तान कश्मीर में भारत की ज्यादतियों पर चुप है. नवाज शरीफ सरकार को कम से कम दुनिया का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहिए. मैं चाहता हूं कि सरकार कश्मीर मुद्दे का पूर्ण समर्थन करे और भारत से आजादी पाने की कश्मीरियों की लड़ाई में उनके साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर खड़ी रहे.’’
   
सईद ने कहा कि कश्मीरियों की आजादी सिर्फ जिहाद के माध्यम से संभव है. अलगाववादी नेता ने कहा कि वह रैलियां करके पाकिस्तान में उनके लिए आवाज उठाएंगे.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment