इंडोनेशिया में एशियाई-अफ्रीकी सम्मेलन में भाग लेंगे नेपाली प्रधानमंत्री

Last Updated 18 Apr 2015 08:08:04 PM IST

नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला अगले सप्ताह इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई-अफ्रीकी सम्मेलन में भाग लेंगे.


नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला (फाइल)

सम्मेलन में वह भारत और चीन सहित क्षेत्र के विभिन्न देशों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.
   
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को जकार्ता रवाना होंगे.
   
जकार्ता में 22-23 अप्रैल को होने वाले इस सम्मेलन में 109 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन का आयोजन ‘‘विश्व शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत’’ करने की थीम पर हो रहा है.
   
विदेश मंत्रालय के अनुसार, कोइराला पंचशील की प्रासंगिकता और महत्व, नए वैश्विक संदर्भ में एशिया और अफ्रीका के बीच रणनीतिक साझेदारी और समकालीन मुद्दों पर भाषण देंगे.
   
प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार दिनेश भट्टाराई ने बताया कि कोइराला भारत और चीन के अलावा सम्मेलन में भाग लेने आए अन्य देशों के नेताओं से भी बातचीत करेंगे. वह बिमस्टेक और आसियान के सदस्य देशों के नेताओं से भी मिलेंगे.
   
विदेश मंत्री महेन्द्र बहादुर पांडेय भी एशियाई-अफ्रीकी मंत्रीस्तरीय वार्ता में भाग लेंगे.
   
प्रधानमंत्री और नेपाली प्रतिनिधिमंडल के सदस्य 27 अप्रैल को वापस लौटेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment