तंजानिया में खदान धंसने से कम से कम 19 लोगों की मौत

Last Updated 18 Apr 2015 06:02:14 PM IST

तंजानिया में एक खदान के धंसने के कारण उसमें काम कर रहे कम से कम 19 सोना खनिकों की मौत हो गयी है.


खदान धंसने से 19 मरे (फाइल)

यह घटना उत्तर-पश्चिमी मसलाला जिले की है.
   
स्थानीय जिला आयुक्त बेन्सन मवाम्पेसाया ने बताया, ‘‘खदान धंस गया और उसमें काम कर रहे सैकड़ों लोग दफन हो गये, खदान से और शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.’’

उन्होंने बताया कि 19 शवों को बरामद कर लिया गया है.
   
तंजानिया, अफ्रीका का चौथा सबसे अधिक स्वर्ण उत्पादक देश है और कीमती धातु के जरिए देश को सबसे अधिक विदेशी मुद्रा की आय होती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment