रूस में जहाज डूबा, 54 लोगों की मौत

Last Updated 02 Apr 2015 01:46:39 PM IST

पश्चिमी प्रशांत महासागर में कामचातका प्रायद्वीप के समीप देर रात रूस के एक जहाज डूबने से करीब 54 लोगों की मौत हो गई.




जहाज डूबा, 54 लोगों की मौत

रूस की समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जहाज में 132 लोग सवार थे, जिसमें से 63 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. हालांकि अभी भी 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं. यह एक मछली पकड़ने वाला फ्रीजर पोत था, जो कि रूस के फार ईस्ट में ओखोतस्क के समुद्र में डूब गया.

स्थानीय जहाजरानी बचाव समन्वय केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि पोत पर 78 रूसी और म्यांमार के कम से कम 40 लोग सवार थे.

रिपोर्ट के मुताबिक जहाज में सवार अन्य लोगों की तलाश के लिये अभियान जारी है. जहाज में सवार यात्रियों में 54 विदेशी नागरिक जो म्यांमार, यूक्रेन, लिथुआनिया तथा वनुआतु के बताए गए हैं.

बताया गया है कि जहाज में छेद हो जाने से उसमें पानी भरने लगा और जहाज 15 मिनट में डूब गया. बचे हुए लोगों की तलाश के लिए दो दर्जन जहाजों और एक हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है, जो शून्य के करीब तापमान के बीच में बचाव अभियान में जुटे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment