यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले बलों ने शिया विद्रोहियों पर धावा बोला

Last Updated 31 Mar 2015 09:30:15 PM IST

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को छठे दिन यमन में शिया विद्रोहियों पर धावा बोलते हुए उनके मिसाइल और हथियार नष्ट कर दिए.


यमन में शिया विद्रोहियों पर धावा (फाइल)

बलों ने साथ ही पहली बार विद्रोहियों के कब्जे वाले हवाई अड्डे और अदन शहर के पूर्वी बाहरी इलाके में जंगी पोतों से हमला किया.
   
सुन्नी अरब देशों के हवाई हमले पिछले हफ्ते शुरू हुए थे और इनका उद्देश्य देश के बड़े हिस्से पर कब्जा कर चुके और देश के राष्ट्रपति को विदेश भागने पर मजबूर करने वाले शिया विद्रोहियों को आगे बढ़ने से रोकना है.
   
यमन सैन्य अधिकारियों के अनुसार सोमवार रात और मंगलवार तड़के गठबंधन बलों ने राजधानी सना के आसपास ईरान समर्थित विद्रोहियों पर बमबारी की. हमलों में विद्रोहियों के ठिकानों एवं शिविरों और साथ ही उनके हथियारों के भंडारों को निशाना बनाया गया.
   
इस बीच ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने अपनी खबर में बताया कि ईरान ने एक सहायता जहाज यमन भेजने की बात कही है. पिछले गुरूवार को यमन में बलों का हमला शुरू होने के बाद से यह इस तरह की पहली सहायता है.
   
जहाज में ईरानियन रेड क्रीसेंट द्वारा उपलब्ध करायी गयी 19 टन दवाइयां, चिकित्सा उपकरण एवं दो टन भोजन शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment