पापुआ न्यू गिनी में 7.7 तीवता का भूकंप

Last Updated 30 Mar 2015 09:04:03 AM IST

पपुआ न्यू गिनी के तट पर आज 7.7 तीवता का भूकंप आया, जिसके कारण भूकंप के केन्द्र के एक हजार किलोमीटर के दायरे में ‘खतरनाक’ सुनामी लहरें आने की संभावना है.


पापुआ न्यू गिनी में 7.7 तीवता का भूकंप (फाइल फोटो)

यह जानकारी अमेरिकी भूकंप वैज्ञानिकों ने दी है.

‘यूनाइटेड स्टेट्स जियोलोजिकल सव्रे’ ने बताया कि भूकंप कोकोपो शहर से करीब 54 किलोमीटर और राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से 789 किलोमीटर दूर आया और इसका केंद्र 65 किलोमीटर की गहराई में था.

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा, ‘‘प्रारंभिक भूकंप मापदंडों के आधार पर .. भूकंप के केन्द्र के 1,000 किलोमीटर के दायरे में स्थित समुद्रतटों पर खतरनाक सुनामी लहरों के आने की संभावना है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment