जानबूझकर सेपा की बातचीत में शामिल नहीं हुआ- सिरिसेना

Last Updated 02 Mar 2015 05:01:35 PM IST

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा है कि अपनी नयी दिल्ली यात्रा के दौरान वह जानबूझकर एक एजेंडा के तहत वृहद आर्थिक भागीदारी करार (सेपा) के लिए बातचीत में शामिल नहीं हुए थे.


श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना (फाइल)

उन्होंने कोलंबो में स्थानीय उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं किसी भी ऐसे देश के साथ करार में शामिल नहीं होऊंगा जो हमारे कारोबार के लिए नुकसानदेह है.’’
   
सिरिसेना ने कहा कि उन्होंने रत्न एवं खनन उद्योग के क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के साथ करीब 16 करार रद्द किए हैं. भारत और श्रीलंका पिछले कई बरसों से सेपा को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. सिरिसेना पिछले महीने भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा की थी.

सिरिसेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई वार्ता के दौरान इस बात पर सहमति बनी थी कि दोनों देशों के बीच 2003 में किए गए मुक्त व्यापार करार के प्रावधानों को आर्थिक सहयोग के लिए आगे बढ़ाने के लिए काफी संभावनाएं हैं.
   
भारत और श्रीलंका के बीच आपसी व्यापार पांच अरब डॉलर से अधिक का है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment