अमेरिका स्थित हिंदू मंदिर में फिर तोडफोड़ कर लिखा गया 'FEAR'

Last Updated 01 Mar 2015 01:18:15 PM IST

अमेरिका में रह रहे हिंदुओं की धार्मिक आस्था के केंद्र मंदिरों को फिर निशाना बनाकर तोड़-फोड़ की गई है.


मंदिर में तोडफोड़, लिखा 'FEAR' (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बीते दिनों अपनी भारत यात्रा से लौटने के बाद भारत के आंतरिक सौहार्द पर सवालिया निशान खड़ा करने वाला बयान दिया था, लेकिन उनके बयान के बाद से अमेरिका में रह रहे हिंदुओं की धार्मिक आस्था के केंद्र मंदिरों को ही निशाना बनाया जा रहा है.

28 फरवरी को वाशिंगटन के केंट इलाके में लगातार दूसरी बार किसी मंदिर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया और मंदिर की दीवार पर संदेश के रूप में \'FEAR\' शब्द लिखा मिला.

एक अमेरिकी समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक भारतवंशियों का कहना है कि यह हरकत आसपास रहने वाले स्थानीय युवकों द्वारा अंजाम दी गयी है. घटना के पीछे कारण केवल शरारत करना है या फिर धार्मिक आस्था पर हमला करना इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है.

लोगों का कहना है कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे इस वजह से हमलावरों कि पहचान करने में मुश्किल हो रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी वाशिंगटन में बथेल इलाके में 15 फरवरी को एक हिन्दू मंदिर को भी कुछ अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया गया. बथेल की घटना में भी हमलावर मंदिर की दीवार संदेश लिख गए थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment