पाकिस्तान लश्कर ए तैयबा को पनाहगाह कराता रहेगा उपलब्ध

Last Updated 27 Feb 2015 08:14:32 PM IST

एक शीर्ष अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय रूप से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा को पनाहगाह उपलब्ध कराता रहेगा.


प्रतिबंधित आतंकवादी (फाइल)

खुफिया अधिकारी ने यह भी कहा है कि यही बात भारत के साथ उसके संबंधों में खीज पैदा करने वाला अहम बिंदु बना रहेगा.

नेशनल इंटेलीजेंस के प्रमुख जैम्स क्लैपर ने सीनेट की सशस्त्र बल सेवाओं से संबंधित समिति के सामने अमेरिकी खुफिया समुदाय द्वारा विश्व में खतरे पर किये गये मूल्यांकन के विषय पर अपनी गवाही में यह बात कहीं.

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान द्वारा लश्कर ए तैयबा को पनाहगाह प्रदान कराना कदाचित भारत के साथ उसके संबंधों में खीज पैदा करने वाला अहम बिंदु बना रहेगा.’’
     
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कदाचित कुछ आर्थिक सुधारों को लागू करता रहेगा और पाकिस्तान विरोधी आतंकवादियों एवं उनकी गतिविधियों को निशाना बनाता रहेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आर्थिक, ऊर्जा और सुरक्षा मुद्दों का समाधान करने संबंधी वादे ऊंची आकांक्षाओं पर निश्चित ही खरे नहीं उतरे. इसके अलावा, उनकी स्थिति तब कमजोर ही हुई जब उन्होनें 2014 के आखिर में कथित रूप से सेना से विपक्षी प्रदर्शनों से निबटने को कहा.’’
     
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा आकलन है कि इस्लामाबाद 2015 में कुछ अतिक्ति सुधार करेगा. भावी आर्थिक और ऊर्जा सुधारों का काम अधिक चुनौतीपूर्ण होगा और उन्हें अधिक राजनीतिक एवं विरोध का सामना करना पड़ेगा.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment