लाइबेरिया में अमेरिका ने बंद किया इबोला अभियान

Last Updated 27 Feb 2015 05:55:08 PM IST

पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र लाइबेरिया में अमेरिका ने सफलतापूर्वक चले अपने पांच महीने पुराने इबोला रोधी अभियान को बंद कर दिया है.


इबोला रोधी अभियान (फाइल)

अमेरिका के इस योगदान के लिए लाइबेरियाई राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ ने अमेरिकी लोगों के प्रति भावपूर्ण उद्गार व्यक्त किये हैं.
   
घातक बीमारी के भीषण प्रकोप से उबर रहे लाइबेरिया के राष्ट्रपति सरलीफ ने संकट की इस घड़ी में मदद करने के लिए अमेरिका को धन्यवाद दिया.
   
दिसंबर 2013 में गिनी से शुरू हुयी महामारी इबोला से बुरी तरफ प्रभावित लाइबेरिया में इस बीमारी के कारण 4,037 लोगों की मौत हुई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment