जेल से भाग निकला पर्वतारोहियों का हत्यारा कैदी

Last Updated 27 Feb 2015 04:42:17 PM IST

पाकिस्तान की एक जेल से शुक्रवार को दो कैदी भाग गए.


जेल से भाग निकला कैदी (फाइल)

इनमें से एक कैदी वह है जो नांगा पर्वत शिखर पर स्थित आधार शिविर में 2013 में हुई 10 विदेशी पर्वतारोहियों की जघन्य हत्या के मामले में शामिल था. ये कैदी उत्तरी गिलगिट-बालटिस्तान क्षेत्र में स्थित पाकिस्तानी जेल से भाग निकले.
   
क्षेत्रीय मुख्य सचिव सकिंदर सुल्तान ने बताया कि नांगा पर्वत चोटी पर पर्वतारोहियों की हत्या में शामिल हबीब उर रहमान सहित दो कैदी फरार हो गये.
   
सुरक्षा बलों ने फरार कैदियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है और सरकार ने रहमान को पकड़ने में सहायता करने वाले किसी भी व्यक्ति को 20 लाख रुपया ईनाम देने की घोषणा की है. इस बीच पुलिस प्रमुख जफर इकबाल अवान ने इस मामले में तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
   
विश्व के ऊंचे पर्वत शिखरों में से एक नांगा पर्वत के आधार शिविर में 2013 में स्काउट की पोशाक में घुसे बंदूकधारियों ने दस विदेशी पर्वतारोहियों, उनके गाइड और रसोईये की हत्या कर दी थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment