भारत विरोधी आतंकी गतिविधियां बंद करे पाक

Last Updated 27 Feb 2015 03:24:26 PM IST

अमेरिका ने पाकिस्तान से भारत विरोधी आतंकी गतिविधियां बंद करने को कहा है.


स्टडीज कार्नेगी इंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस (फाइल)

दक्षिण एशियाई मामलों के दो अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा है कि यदि पाकिस्तान अपने देश में सक्रिय भारत विरोधी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहता है तो अमेरिका पाकिस्तान को भारत की ओर से किसी भी प्रकार के खतरे के प्रति आश्वस्त नहीं कर सकता.
   
स्टडीज कार्नेगी इंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के उपाध्यक्ष जार्ज पकरेविच ने बुधवार को कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा ‘‘अगर पाकिस्तान स्वयं उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध नहीं होता, जो भारत में अपनी करतूतों को अंजाम देते हैं, तो हम उन्हें किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दे सकते.’’
   
सांसदों के प्रश्नों के जवाब में पकरेविच ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि भारत पाकिस्तान की किसी जमीन या वहां कुछ भी हासिल करने की इच्छा नहीं रखता.
   
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए भारत से ‘खतरा’ केवल पाकिस्तान की आक्रामकता या भारत में आतंकवाद फैलाने के जवाब में हो सकता है.’’
   
कार्नेगी इंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के एश्ले टेलिस ने कहा कि हालांकि पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान में खतरा पैदा करने वाले आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि वह भारत विरोधी आतंकवादी समूहों के बारे में भी ऐसा ही सोचती है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment