मकाऊ के निकट नौका पलटने से 15 लोग लापता

Last Updated 27 Feb 2015 03:10:55 PM IST

मकाऊ के निकट एक नौका पलट जाने से उसमें सवार 15 लोग लापता हो गए.


मकाऊ नौका दुर्घटना (फाइल)

मकाऊ सरकार और चीनी सरकारी मीडिया के मुताबिक नौका में 19 लोग सवार थे और ऐसा संदेह है कि यह नौका मानव तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही थी.
    
चीन की आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि नाव पर नौका का कैप्टन, चालक दल के दो सदस्य और 16 संदिग्ध अवैध अप्रवासी सवार थे. तैरकर सकुशल किनारे पर पहुंचे चार व्यक्ति चीन के ही थे.
    
मकाऊ सरकार के सूचना ब्यूरो ने एक बयान में बताया कि समुद्री अधिकारियों को यह सूचना दी गई है कि स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर एक नौका डूब गई. इसके मुताबिक नौका पर 10 से अधिक लोग सवार थे और ऐसा संदेह है कि गैर कानूनी रूप से मकाऊ में प्रवेश कर रहे लोग भी इसमें शामिल थे.
    
समुद्री अधिकारी नौका को बंदरगाह तक खींचकर ले आए और लापता लोगों की तलाश में जुट गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment