चार दिवसीय दौरे पर चीन पहुंची सुषमा

Last Updated 31 Jan 2015 09:03:50 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चार दिवसीय चीन दौरे पर शनिवार को बीजिंग पहुंच गई.


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन दौरे पर (फाइल)

वह बीजिंग में राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगी तथा अपने चीन के समकक्ष के साथ व्यापक द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगी.
    
पिछले साल विदेश मंत्री बनने के बाद 62 वर्षीय सुषमा का यह पहला चीन दौरा है.
    
माना जा रहा है कि सुषमा तिब्बत में कैलाश-मानसरोवर यात्रा के लिए दूसरे मार्ग को खोलने को लेकर इंतजामों को अंतिम रूप देंगी. बीते साल चीन ने भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए दूसरा मार्ग खोलने पर सहमति जताई थी.
    
सिक्किम के नाथु ला दर्रे से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए दूसरा मार्ग अगले कुछ महीने में खुल सकता है. इस मार्ग से जाने में तीर्थयात्रियों को काफी आसानी होगी.
    
सुषमा के साथ नए विदेश सचिव एस जयशंकर और मंत्रालय के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी यहां पहुंचे हैं.
    
दो दिनों पहले विदेश सचिव नियुक्त होने के बाद जयशंकर का यह पहला विदेश दौरा है. उन्होंने सुजाता सिंह का स्थान लिया है. जयशंकर साल 2013 में अमेरिका के लिए राजदूत नियुक्त होने से पहले चीन में ही भारत के राजदूत थे.
    
चीन दौरे पर सुषमा अपने चीन के समकक्ष वांग यी के साथ ‘दोनों देशों से संबंधित द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगी.’
    
दोनों पक्ष इस साल के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की संभावना भी तलाशेंगे.
    
सुषमा चीन और रूस के अपने समकक्षों के साथ आरआईसी शिखर बैठक में भी शामिल होंगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment