ओबामा चाहते हैं चीन-रूस के साथ भारत के संबंधों में ‘दरार’ पैदा करना

Last Updated 27 Jan 2015 09:31:07 PM IST

चीनी मीडिया ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चीन और रूस के साथ भारत के रिश्तों में ‘दरार’ पैदा करना चाहते हैं.


अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल)

    
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की रणनीति के प्रति आगाह करते हुए चीन के सरकारी मीडिया एवं विशेषज्ञों ने आज चेतावनी दी कि वाशिंगटन के साथ नयी दिल्ली के घनिष्ठ संबंध से चीन-भारत रिश्तों के लिए समस्या खड़ी हो सकती है.

सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा, ‘‘ओबामा की रणनीति बिल्कुल स्पष्ट है. वह एशिया में पुनर्संतुलन कायम करने की अपनी रणनीति पूरी करने की कोशिश के तहत चीन और भारत तथा भारत और रूस के बीच संबंधों में दरार पैदा करना चाहते हैं.’’
     
अखबार ने अपने पहले पृष्ठ में भारत के 66 वें गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ओबामा की उपस्थिति को भी प्रमुखता से स्थान दिया है.
     
उसकी रिपोर्ट में गुआंगडोंग रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल स्ट्रेटेजीज के प्रोफेसर झोऊ फांगयिन के हवाले से कहा गया है कि ओबामा और मोदी के कई करारों पर हस्ताक्षर करने के बाद भारत और अमेरिका ने अपने संबंधों में ‘नये युग’ का संकेत दिया.
     
कुल प्रेक्षकों का कहना है कि अमेरिका की चीन पर नियंत्रण रखने के लिए भारत को इस्तेमाल करने की मंशा है लेकिन ज्यादातर विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत उसके चक्कर में नहीं पड़ेगा.
     
झाऊ ने कहा, ‘‘ओबामा तथाकथित ‘चीनी खतरे’ का मुकाबला करने के लिए गठबंधन के तहत भारत को अमेरिका के साथ संबंध मजबूत बनाने के लिए उसपर दबाव डाल रहे है क्योंकि अमरिका नयी दिल्ली के आर्थिक सुधार की धीमी गति और अंतरराष्ट्रीय मामलों में अमेरिका के साथ खड़े रहने की भारत की अनिच्छा से पहले से ही हताश है.’’
     
अखबार के मुताबिक विश्लेषक हालांकि मानते हैं कि भारत के अमेरिका का सहयोगी बनने की संभावना नहीं है क्योंकि वह अपनी पुरानी गुटनिरपेक्ष राजनयिक रणनीति का पालन करता है.
     
झाऊ ने कहा, ‘‘इसके अलावा, देश की अर्थव्यवस्था में तेजी लाना मोदी की शीर्ष प्राथमिकता है और उन्हें मालूम है कि निवेश और प्रौद्योगिकी के लिहाज से देश की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए उन्हें चीन की जरूरत है.’’
     
उनके हिसाब से मोदी विभिन्न वैश्विक शक्तियों के बीच मतभेद का फायदा उठा रहे हैं.
     
चाइना इंस्टीट्यूट्स ऑफ कंटेम्पटरी इंटरनेशनल रिलेसंश के शोधवेत्ता फू श्याओछियांग ने भी झाऊ के विचारों से सहमति जतायी है.
     
फू ने कहा, ‘‘भारत हमेशा अंतरराष्ट्रीय मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है जिसके लिए उसे अमेरिकी सहयोग की जरूरत है. लेकिन सरकार को पता है कि अमेरिका के साथ गठबंधन चीन-भारत संबंध के लिए मुश्किलभरा हो सकता है.’’
     
शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस के शोधवेत्ता हू झियोंग ने ग्लोबल टाइम्स से कहा, ‘‘मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ कई आर्थिक सहयोग करार किए जब उन्होंने सितंबर (2014) में भारत की यात्रा की थी. ऐसे में अमेरिका का सहयोगी बन जाना अव्यावहारिक है.’’
     
उन्होंने कहा कि मोदी पिछले भारतीय नेताओं के विपरीत अक्सर ‘अनजाने में’ अंतरराष्ट्रीय मामलों में अमेरिका के साथ हो जाते हैं क्योंकि वह अपनी एक उपलब्धि के तौर पर भारत की अहम भूमिका प्रदर्शित करना चाहते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment