भारत के साथ विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझीदारी को महत्व देते हैं पुतिन

Last Updated 27 Jan 2015 09:06:04 PM IST

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझीदारी को महत्व देता है.


रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (फाइल)

इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देश सभी क्षेत्रों में रचनात्मक राजनीतिक संवाद और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग विकसित करेंगे.
    
पुतिन ने भारत के 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे बंधाई संदेश में सोमवार को कहा, ‘‘हम अपने देशों के बीच निर्मित विशेषाधिकार प्राप्त साझीदारी को महत्व देते हैं.’’
    
उन्होंने बधाई संदेश में कहा कि आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियां और देश की सक्रिय विदेश नीति से प्रमुख क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों के समाधान में मदद मिलती है.
    
समाचार एजेंसी इतर तास के मुताबिक पुतिन ने कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि हम सभी क्षेत्रों में रचनात्मक राजनीतिक संवाद और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग विकसित करें. इससे हमारी मित्रवत जनता की बुनियादी हित जुड़े हैं तथा इससे अंतरराष्ट्रीय स्थिरता एवं सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment