संराष्ट्र समिति ने सईद के नाम से ‘साहिब’ हटाया, गलती पर खेद जताया

Last Updated 23 Dec 2014 06:26:16 AM IST

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक समिति ने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य सरगना और जमात उल दावा प्रमुख हाफिज सईद के नाम से ‘‘साहिब’’ शब्द को हटाते हुए एक संशोधित पत्र जारी किया.


मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य सरगना और जमात उल दावा प्रमुख हाफिज सईद (फाइल फोटो)

समिति ने कहा है कि भारत द्वारा इस सम्मान पर आपत्ति जताए जाने के बाद गलती पर खेद व्यक्त किया जाता है.

अल कायदा प्रतिबंध समिति ने कल एक और पत्र जारी किया जिसमें 17 दिसंबर के पत्र में हुई ‘‘गलती पर खेद ’’ जताया गया है.

समिति के अध्यक्ष गैरी क्यूइनलान हैं जो संयुक्त राष्ट्र में आस्ट्रेलिया के स्थायी प्रतिनिधि हैं.

क्यूइनलान ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा और इसके संस्थापक सईद के संबंध में सूचना को लेकर जारी संदेश में सईद का जिक्र  किया था.

नए पत्र में स्पष्ट तौर पर पाकिस्तानी आतंकवादी का नाम हाफिज मोहम्मद सईद लिखा गया है.

संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में जमात उद दावा को आतंकवादी संगठन घोषित किया था. सईद खुद भी संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित लोगों की सूची में शामिल है.

लेकिन सईद पाकिस्तान में आजादी से घूमता है और अक्सर सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करता है जिनमें वह अक्सर भड़काऊ भाषण देता है.

भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सितंबर में कहा था, ‘‘हाफिज सईद एक पाकिस्तानी नागरिक है इसलिए वह आजाद होकर घूमता है.’’ भारत ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी जो जमात उद दावा को 26/11 मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता मानता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment