पाकिस्तान में सजा-ए मौत पा चुके पांच सौ और आतंकियों को दी जाएगी फांसी : गृहमंत्री

Last Updated 22 Dec 2014 06:23:31 PM IST

पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि सजा-ए मौत पा चुके पांच सौ और लोगों को फांसी दी जाएगी.


पाकिस्तान में पांच सौ और को फांसी (फाइल फोटो)

गृहमंत्री ने कहा कि सजा-ए मौत सुनाए जाने वाले पांच सौ से अधिक लोगों की तमाम अपील खारिज की जा चुकी है और अब फैसला किया गया है कि उन सभी को अगले एक-दो हफ्ते में फांसी दे दी जाएगी.

उन्होंने इस्लामाबाद में एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सजा-ए-मौत पा चुके 500 से अधिक लोगों की तमाम अपील खारिज की जा चुकी है और अब फैसला किया गया है कि उन सभी को अगले एक-दो हफ्ते में फांसी दे दी जाएगी.

खान ने कहा ‌कि गिरफ्तार लोगों ने पेशावर हमले में मदद की. उन्होंने कहा कि फांसी की सजा पर लगी पाबंदी को हटाने का फैसला लगभग ढाई सप्ताह पहले ही कर लिया गया था, लेकिन पेशावर हमले के बाद उस पर तुरंत कार्रवाई करने का फैसला किया गया है.

गौरतलब है कि पेशावर हमले में 132 बच्चों सहित 141 लोग मारे गए थे. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पेशावर आर्मी स्कूल पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली थी. पाकिस्तान में 2008 से फांसी पर पाबंदी लगी हुई थी, लेकिन पेशावर हमले के बाद अब तक छह लोगों को फांसी दी जा चुकी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment