पाकिस्तान में चार और कैदियों को दी गई फांसी

Last Updated 21 Dec 2014 07:22:18 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पर हमले में संलिप्तता के लिए चार और दोषियों को मौत की सजा दे दी गई.


पाक में चार और कैदियों को हुई फांसी (फाइल फोटो)

पजांब प्रांत के फैसलाबाद की जिला कारागार में जिन लोगों को फांसी दी गई उनमें नाम जुबैर अहमद, रशीद कुरैशी, गुलाम सरवर भट्टी और रूसी नागरिक अखलाक अहमद हैं.
    
फांसी दिए जाने से पहले इन कैदियों के परिवार वालों को उनसे मिलने की इजाजत दी गई.
    
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और जिला कारागार की ओर के जाने वाले रास्तों पर कंटेनर और अवरोध लगाए गए हैं.
    
लाहौर की कोट लखपत जेल में भी चार और कैदियों को मौत की सजा दिए जाने की तैयारियां चल रही हैं. इनको अगले 24-36 घंटे के भीतर फांसी दी जा सकती है.
    
बीते शुक्रवार को फैसलाबाद की जिला कारागार में ही दो पूर्व सैन्यकर्मियों को फांसी दी गई थी. इन लोगों को साल 2009 के रावलपिंडी स्थित में सेना मुख्यालय के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी.
    
गौरतलब है कि पिछले दिनों पेशावर के सैनिक स्कूल पर तालिबान के जघन्य हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने फांसी पर लगी पाबंदी को हटाने का फैसला किया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment