रूस में मिली 30,000 हीरों वाली चट्टान

Last Updated 21 Dec 2014 03:34:28 PM IST

रूस की एक खदान में 30,000 छोटे-छोटे हीरों से भरी एक अलग तरह की चट्टान पायी गयी है.




हीरा

लाल और हरे रंग की यह चट्टान रूस के विशाल उदचनाया हीरा खदान में मिली है.

नॉक्सविले में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेनिसी के भूवैज्ञानिक लैरी टेलर ने कहा, ‘ये 30,000 छोटे-छोटे हीरे हैं और कोई एक बड़ा हीरा नहीं है जो उत्साहित करने वाली चीज है. ऐसा लगता है कि ये तत्काल ही बने हैं.’

उन्होंने कहा कि चट्टान में हीरे की सघनता पारंपरिक हीरे के अयस्क से लाखों गुना अधिक है जो औसतन प्रति टन एक से छह कैरेट होता है.

विज्ञान की खबरें देने वाली वेबसाइट ‘लाइव साइंस’ के अनुसार चट्टान में भरे हीरे एक मजबूत झुंड के रूप में हैं.

यह चट्टान विज्ञान जगत को दान में दे दी गई है क्योंकि हीरों के छोटे आकार का होने की वजह से उनका रत्नों के रूप में कोई महत्व नहीं है.

टेलर ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में हीरों के मिलने और चट्टान के असामान्य रंग से पृथ्वी के भूवैज्ञानिक इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे.

साथ ही इन हीरों की उत्पत्ति के बारे में पता चलेगा.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment