पाक में दो आतंकियों को दी गई फांसी

Last Updated 20 Dec 2014 04:46:38 AM IST

पाकिस्तान में सेना मुख्यालय और पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पर हमले के मामले में दोषी ठहराए गए दो लोगों को शुक्रवार रात फांसी पर लटका दिया.


पाक में दो आतंकियों को दी गई फांसी

पाकिस्तान द्वारा सजा-ए-मौत पर से प्रतिबंध हटाए जाने के बाद प्रशासन ने सेना मुख्यालय और पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पर हमले के मामले में दोषी ठहराए गए दो लोगों को शुक्रवार रात फांसी पर लटका दिया.

मंगलवार को पेशावर में आतंकवादियों द्वारा स्कूल में किए गए जनसंहार के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मौत की सजा पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का ऐलान किया था.

ये दोनों उन 17 आतंकवादियों में शामिल हैं जिन्हें प्रतिबंध हटाए जाने के बाद पहले चरण में फांसी की सजा दी जानी है.

रावलपिंडी में आर्मी जनरल हेडक्वाटर्स (जीएचक्यू) में वर्ष 2009 में हमले के दौरान घायल लेकिन जिंदा पकड़े गए अकील उर्फ डा. उस्मान को मौत की सजा सुनाई गई थी जबकि अरशद महमूद उर्फ मेहरबान को पूर्व राष्ट्रपति तथा सेना प्रमुख मुशर्रफ पर जानलेवा हमले के प्रयास के मामले में दोषी ठहराया गया था.

जियो और दुनिया टीवी समेत प्रमुख निजी चैनलों ने रिपोर्टो में बताया कि अकील और मेहमूद को स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे फैसलाबाद जेल में फांसी पर लटका दिया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment