फर्गुसन प्रदर्शन: पुलिस ने 15 को गिरफ्तार किया

Last Updated 29 Nov 2014 01:36:18 PM IST

पुलिस द्वारा मारे गए अश्वेत किशोर के लिए न्याय की मांग में प्रदर्शन कर रहे 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.


फर्गुसन प्रदर्शन में 15 गिरफ्तार

मामले को लेकर फर्गुसन के उपनगर सेंट लुईस में प्रदर्शनों का दौर तेज हो गया है.

इस हफ्ते की शुरूआत में अपने फैसले में मिसौरी के ग्रैंड ज्यूरी ने अश्वेत किशोर को गोली मारने वाले  पुलिसकर्मी को दोषी नहीं ठहराने का फैसला सुनाया था जिसके कारण अमेरिका में आसपास के इलाकों में छिटपुट प्रदर्शन हुए.

अगस्त में अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन श्वेत पुलिसकर्मी की गोली का शिकार हो गया था.

सोमवार को अधिकारी डैरेन विलसन को आरोपों से मुक्त रखने की घोषणा के बाद फर्गुसन में लूटपाट और गोलीबारी की घटना हुई और अश्वेत बहुल उपनगर में एक बार फिर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए.

सेंट लुईस काउंटी पुलिस विभाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘फर्गुसन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़कों से हटने के लिए चेतावनी जारी की है. कुछ प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी को अनसुना कर दिया जिन्हें हिरासत में ले लिया गया.’

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment