नाइजीरिया में आत्मघाती हमलों और गोलीबारी में 120 मरे, 270 घायल

Last Updated 29 Nov 2014 06:33:21 AM IST

नाइजीरिया में कानो प्रांत में एक मस्जिद में दो आत्मघाती हमलों और गोलीबारी में कम से कम 120 लोग मारे गये जबकि 270 अन्य घायल हो गये.


नाइजीरिया में आत्मघाती हमलों और गोलीबारी में 120 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देश के सबसे बडे शहर कानो स्थित ग्रेंड मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के समय वहां पहुंचे दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को विस्फोट से उडा लिया.

विस्फोट के तुरंत बाद मौके पर मौजूद कुछ बंदूकधारियों ने वहां से भागने का प्रयास कर रहे लोगों पर ताबडतोड गोलियां चलानी शुरू कर दी. विस्फोट और गोलीबारी में 120 लोग मारे गये जबकि 270 लोग घायल हुये हैं.

उन्होंने बताया कि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि आत्मघाती हमलावर पुरूष थे अथवा महिला. बंदूकधारियों की वास्तविक संख्या का भी अभी पता नहीं चला है.

ग्रेंड मस्जिद नाइजीरिया के दूसरे सबसे वरिष्ठ धार्मिक नेता मुहम्मद सानुसी के महल से लगी हुई है. सानुसी ने पिछले हफ्ते ही आतंकवादी संगठन बोको हरम के खिलाफ देश के नागरिकों से हथियार उठाने की अपील की थी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment