फर्गुसन की घटना पर प्रदर्शन में न्यूयार्क में सात गिरफ्तार

Last Updated 28 Nov 2014 02:47:02 PM IST

श्वेत पुलिसकर्मी पर अश्वेत किशोर की हत्या का आरोप नहीं लगाने के फैसले के कारण थैंक्सगिविंग डे परेड को बाधित करने की कोशिश में न्यूयार्क में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


न्यूयार्क में सात गिरफ्तार (फाइल)

पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि माइकल ब्राउन की हत्या पर श्वेत अधिकारी को दोषी नहीं ठहराने के ग्रेंड जूरी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
    
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने जब प्रदर्शनकारियों को थैंक्सगिविंग डे परेड के रास्ते में जाने से रोकने की कोशिश की तो उन्होंने अवरोधकों को हटा डाला.
    
ग्रैंड जूरी के फैसले के मद्देनजर समूचे अमेरिका में प्रदर्शन हुआ. सेंट लुईस के उपनगर फर्गुसन में लूट, आगजनी सहित हिंसक घटनाएं हुयी.
    
न्यूयार्क में प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सभी को रिहा कर दिया गया और उन्हें अदालत में पेश होना है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment