सीरिया में हवाई हमलों में 63 लोगों की मौत

Last Updated 26 Nov 2014 11:46:23 AM IST

सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के कब्जे वाले रक्का शहर पर सरकार की तरफ से किए गए हवाई हमलों में कम से कम 63 लोग मारे गए.


सीरिया में हवाई हमले (फाइल फोटो)

इनमें बडी संख्या में निदरेष नागरिक भी शामिल हैं.ब्रिटेन की आब्जव्रेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कल बताया कि 10 युद्धक विमानों ने रक्का पर कम से कम 10 बार हमला किया.

मानवाधिकार संस्था के प्रमुख रमी अब्दुलरहमान ने बताया कि इनमें से अधिकांश हमले शहर से पूर्वी इलाके में किए गए जिनमें 63 लोग मारे गए.इन हवाई हमलों में बडी संख्या में नागरिक भी मारे गए लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मारे गए लोगों में आईएस आतंकवादी शामिल भी हैं अथवा नहीं.

सीरियाई सरकार की तरफ से इन हवाई हमलों की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन इस्लामिक स्टेट के एक लडाके ने घटना की पुष्टि करते हुए मरने वालों की संख्या 70 बताई थी.

इराक तथा सीरिया के बडे हिस्से पर कब्जा करने वाले इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने अगस्त माह में रक्का प्रांत में सरकारी फौजों को हराकर कब्जा कर लिया था. आतंकवादियों ने बाद में बडी संख्या में सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment