पाक खुफिया प्रमुख ने सार्क सम्मेलन से पहले शरीफ को दी सुरक्षा की जानकारी

Last Updated 24 Nov 2014 08:32:49 PM IST

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मामलों के बारे में जानकारी दी.


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल)

सार्क सम्मेलन के लिए नेपाल दौरे पर जाने से ठीक पहले खुफिया एजेंसी के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मामलों के बारे में जानकारी दी.

यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि खबरें हैं कि प्रधानमंत्री शरीफ 26-27 नवंबर को काठमांडो में क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.

राजनयिक सूत्रों के अनुसार, शरीफ नियंत्रण रेखा की ताजा स्थिति और अन्य सुरक्षा मामलों के बारे में पूरी तैयारी के साथ नेपाल की राजधानी जाना चाहते हैं.

करीब एक घंटे चली इस बैठक के बारे में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया लेकिन स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि इस बैठक में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर चर्चा हुई.

लेफ्टिनेंट जनरल अख्तर के सात नवंबर को आईएसआई प्रमुख बनने के बाद यह दूसरी बार है जब उनके और शरीफ के बीच मुलाकात हुई.

सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ के करीबी माने जाने वाले अख्तर ने ऐसे समय यह पद संभाला जब पाकिस्तान गंभीर आंतरिक चुनौतियों का सामना कर रहा है.

सार्क सदस्य देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment