अगवा लड़कियों का कराया निकाह,झूठ है सीजफायर के दावे: अबुबकर शेकाऊ

Last Updated 01 Nov 2014 09:28:53 AM IST

बोको हराम ने एक नए वीडियो में इस बात से साफ इंकार किया है कि वह सीजफायर के लिए सहमत हुआ था.




अबुबकर

इस संबंध में नाइजीरिया सरकार द्वारा किए गए दावों को ‘झूठ’ करार देते हुए उसने भविष्य में बातचीत से एक प्रकार से इंकार कर दिया है.

गुट के नेता अबुबकर शेकाऊ ने यह भी कहा कि बोरनो राज्य के दूरस्थ उत्तर पूर्वी शहर चिबोक से अप्रैल में अपहृत की गई 219 स्कूली लड़कियों को इस्लाम धर्म कबूल कराया गया और उनकी शादी कर दी गई.

शेकाऊ ने बताया कि इस्लामिकों के पास एक जर्मन नागरिक बंधक है जिसका उन्होंने उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के अदमावा राज्य से जुलाई में अपहरण किया था.

गौरतलब है कि नाइजीरिया की सेना और राष्ट्रपति कार्यालय ने 17 अक्टूबर को कहा था कि शत्रुता समाप्त करने के लिए उग्रवादियों के साथ एक समझौता किया गया है.

राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन के एक वरिष्ठ सहायक ने भी कहा था कि स्कूली छात्राओं की रिहाई के लिए एक समझौता हुआ है.

इन छात्राओं के अपहरण की घटना के बाद पूरी दुनिया में आक्रोश की लहर दौड़ गई  और इन छात्राओं की रिहाई की मांग की गई.
 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment